एक टोटो चालक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर की छिनतई

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर गांव के समिप कटपुलवा के पास एक टोटो चालक को दो युवकों ने छिनतई कर मारपीट कर जान मारने दी धमकी घायल टोटो चालक चितरंजन कुमार साह होने पर रेफरल अस्पताल में कराया इलाज डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज किया रेफर इस घटना को लेकर टोटो चालक चितरंजन कुमार साह साकिन तारापुर थाना क्षेत्र के सरोन निवासी ने बताया कि तीस मिनट के लगभग अपना टोटो चला कर सुल्तानगंज से अपने घर सरोन जा रहा था तभी शिवनंदनपुर के कटपुलवा के दास दो युवक नशे कि हालत में आकर हमारे साथ मारपीट कर मोबाईल एवं पच्चीस सौ रुपये नगद की छिनतई कर मौके से फरार हो गया.

जो मुझे सर एवं हाथ-पैर व आंख पर गंभीर चोट लगने पर आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने पर डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है.वहीं ग्रामीणों ने दो युवकों की पहचान करने पर एक का नाम नितिश कुमार यादव, दुसरा युवक दिलखूश यादव बताया जा रहा है.घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article