छठ पूजा के दौरान गंगा में डूबने से दो युवकों की मौ/त, अकबरपुर और इब्राहिमपुर पंचायत में छाया मातम

Jyoti Sinha

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पछियारी मलाही घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। छठ पूजा के मौके पर गंगा स्नान करने पहुंचे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अकबरपुर गांव निवासी सिंटू और संजय कुमार के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, छठ पर्व के अवसर पर दोनों युवक सुबह गंगा में स्नान करने गए थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस कि दोनों की जान नहीं बच सकी। बाद में ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे अकबरपुर और इब्राहिमपुर पंचायत में मातम छा गया है।

एक चश्मदीद ने बताया कि कुल पांच लोग गंगा में डूबने लगे थे, जिनमें से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवकों को बचाया नहीं जा सका। छठ महापर्व के दौरान हुई इस दुखद घटना से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।

Share This Article