बिग बॉस में बढ़ी अनिश्चितता, मृदुल के एविक्शन के बाद नया ड्रामा—वीकेंड का वार रहा सरप्राइज से भरपूर

Jyoti Sinha

इस बार का बिग बॉस सीजन लगातार चौंकाने वाला साबित हो रहा है। हर दिन घर में कोई न कोई मोड़ देखने को मिल रहा है। मिड-वीक में मृदुल तिवारी के एविक्शन ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। दर्शक इस निर्णय से काफी नाराज़ दिखे और उनका कहना था कि अगर वोटिंग ओपन रहती तो मृदुल बाहर नहीं होते। इसी बीच वीकेंड का वार भी बड़े ट्विस्ट के साथ आया।


टिकट टू फिनाले की रेस—फैमिली वीक में होगा बड़ा फैसला

इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने शो होस्ट किया। दर्शकों को उम्मीद थी कि इस बार कोई न कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, टिकट टू फिनाले की रेस फैमिली वीक में शुरू होगी और इसमें आगे कौन जाएगा, यह घरवालों के परिवारों की राय से तय किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, अशनूर कौर के पिता और कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल इस हफ्ते घर में गेस्ट बनकर प्रवेश करेंगे।

हर साल की तरह इस बार भी इमोशनल पॉज एंड फ्रीज टास्क दिखाया जाएगा, जहां अपने परिवार को सामने देखकर भी घरवालों को स्थिर रहना पड़ेगा।


इस हफ्ते नहीं हुआ कोई एविक्शन

इस हफ्ते कैप्टन शहबाज बदेशा को छोड़कर गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चहर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और अशनूर कौर नॉमिनेट थे। उम्मीद थी कि इनमें से किसी एक का सफर खत्म होगा, लेकिन मेकर्स ने इस बार कोई एलिमिनेशन नहीं किया।

रोहित शेट्टी ने घोषणा की कि टॉप 9 कंटेस्टेंट्स को एक और अवसर दिया जा रहा है, लेकिन अगले हफ्ते घर से किसी न किसी को बाहर जाना निश्चित है। फैमिली वीक के कारण शो में इमोशन और हाई-ड्रामा दोनों देखने को मिलेंगे।

Share This Article