NEWSPR डेस्क। दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां. एक बेकाबू ट्रक ने सीमापुरी में रोड किनारे सो रहे 6 लोगों को रौंद डाला। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. और 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग रोड किनारे डिवाइडर पर सो रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सब को कुचल दिया।
हालांकि ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है. वही इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है. फरार ट्रक चालक की गिरफ़्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।