NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार जिले के भागलपुर से आ रही है, जहां बिहार में बेरोजगारी से लोग परेशान है. दूसरी तरफ आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. बताया जा रहा है की एक इंजीनियर को नौकरी नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला. घर के परिजन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया. यह घटना बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले की है।
मृतक के पिता का बयान
मृतक के पिता का कहना है की मंगलवार शाम सभी लोग नाश्ता करने वाले थे.
उसे आवाज लगाई तो भी नहीं बोला. उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो उठाया नहीं. उसके बाद खोजते हुए जब ऊपरी तल्ले पर गये तो देखा कि वह रस्सी से फंदा बनाकर उससे लटक रहा था. उसे ऐसी हालत में देख वे चिल्लाने और रोने लगे। परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग आये और उसे फंदे से निकालकर अस्पताल ले गये पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन ने बताया है की मृतक एक साल नौकरी की तलाश कर रहा था, नहीं मिलने पर परेशान था ।