भागलपुर में पीड़ित से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जल्द से जल्द मुआवजा मिलने का दिलाया भरोसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के ततारपुर काजबलीचक में हुए बम विस्फोट की घटना के पीड़ितों से राज्य मंत्री पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्वनी चौबे मिलने पहुंचे। बता दें कि घटना के 9 दिन बाद वो यहां पहुंचे है। मृतक और घायल के परिजनों से मिलकर उन्हे जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।  उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही हर प्रकार से सहायता करेगी।  इस दौरान भागलपुर की पूर्व उपमहापौर प्रीती शेखर भी मौजूद थी। अब तक बम धमाके में अपना सबकुछ गवा चुके लोगों के सब्र का बांध तब टूटा जब उनको सांत्वना देने भागलपुर से छह बार विधायक रहे वर्तमान मंत्री अश्वनी चौबे परिजनो से मिलने घटना स्थल पर पहुंचे।

पीड़ित लोगों ने उनका घेराव किया और जल्द से जल्द सुविधा देने की बात कही। तभी मंत्री ने जल्द से जल्द सुविधा पहुंचाने की बात कही। वही अश्विनी चौबे मायागंज अस्पताल पहुंच कर घायलों से भी मिले और उन्हें भी बेहतर इलाज कराने को लेकर बात कही साथ ही साथ उचित मुआवजा दिलाने का भी दिलासा दिया।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

Share This Article