केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत में जो बढ़ोतरी हुई है, वह एनडीए के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी, तब भी इसी तरह मतदान में अच्छा उत्साह देखने को मिला था, और 2010 में हुए चुनावों में एनडीए को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ था।
पासवान ने कहा कि इस बार भी जनता में एनडीए के प्रति उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक वर्ष से लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं और राज्य के विकास के लिए अनेक योजनाओं को समर्पित कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में 121 सीटों में से लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। लोजपा (रामविलास) की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले चरण में 14 सीटों पर चुनाव लड़ा है और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
महागठबंधन द्वारा 14 नवंबर को “खुलासा” करने की घोषणा पर चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है। उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो ये लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे थे, और जब उसमें कुछ नहीं मिला तो वोट चोरी का आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद ये फिर से ईवीएम का बहाना बनाएंगे, लेकिन जनता सब जानती है और इस बार भी एनडीए को पूर्ण समर्थन मिलेगा।