अक्सर सास-बहू के रिश्तों को लेकर कई कहानियां सुनने को मिलती हैं, जिनमें उनके आपसी टकराव और विवाद होते हैं। लेकिन बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसी सास-बहू की जोड़ी सामने आई है, जिन्होंने अपनी हरकतों से आम जनता के साथ-साथ पुलिस को भी चौंका दिया है। यह दोनों मिलकर लोगों को धोखा देती थीं और मौका मिलते ही उनके कीमती गहनों और सामान पर हाथ साफ कर देती थीं।
ई-रिक्शा में चोरी की वारदात से खुला मामला-
कैमूर जिले के वार्ड नंबर-13 में रहने वाली बिंदु देवी ने भभुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वे ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं, तभी उनके सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई।
CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा-
जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और ई-रिक्शा चालक की मदद से दो महिलाओं को हिरासत में लिया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान जीरामुनि देवी (सास) और ज्योति देवी (बहू) के रूप में हुई। जीरामुनि देवी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव की रहने वाली हैं और उनके पति स्वर्गीय सुरेंद्र सेठ थे। वहीं, ज्योति देवी उनकी बहू निकली।छापेमारी में बरामद हुए लाखों के गहने और नकदीजब पुलिस ने दोनों महिलाओं के घर छापा मारा, तो वहां से 100 ग्राम से अधिक सोने के गहने और 3.2 किलो चांदी बरामद हुई। सोने की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये, जबकि चांदी की कीमत सवा तीन लाख रुपये आंकी गई। इसके अलावा, 41,866 रुपये नकद और विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई।
शातिराना अंदाज में देती थीं वारदात को अंजाम-
पुलिस की जांच में सामने आया कि सास-बहू की यह जोड़ी बेहद शातिर तरीके से लोगों को धोखा देकर उनके गहने और कीमती सामान चुरा लेती थी। चोरी किए गए गहनों को वे ज्वेलरी शॉप में बेच देती थीं। पुलिस ने उन दुकानदारों को भी तलब किया है, जहां से चोरी के गहनों की खरीद-फरोख्त हुई थी।मामले की जांच जारीइस पूरे मामले पर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि इन महिलाओं के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और उनके अन्य संभावित अपराधों की भी जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस गिरोह में और लोग शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस इस सास-बहू की जोड़ी से गहराई से पूछताछ कर रही है।