भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकंडा मे लगातार चोरी होने की बात सामने आ रही है वही पधानाध्यापक अवधेश कुमार साह ने जानकारी दिए की देर रात्रि मे प्रहरी ठंढ की समय को लेकर अपने रूम मे बैठा हुआ था तभी किसी अज्ञात लोगों द्वारा उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया तभी रूम के अंदर से दरवान शोर मचा रहे थे.
लेकिन किसी गाँव एक आवाज नहीं पहुँच पाया तभी विद्यालय के बगल मे कसी व्यक्ति को कॉल लगा कर इस घटना की सुचना दी गयी तभी गाँव से लोग आये तो देखा गया कई रूम का दरवाजा खुला हुआ है उसके सुबह 4 बजे कॉल करने पर मुझे जानकारी मिली तो ज़ब आकर देखे तो ऑफिस से लेपटॉप सहित बच्चे के बर्तन मे थाली सहित कई सामान गायब था.इस घटना की सूचना ईशीपुर थाना मे लिखित आवेदन देकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरप्तार कर न्याय दिलवाने की माँग किए.