अनलॉक 6 इन बिहार: कल अनलॉक-5 का आखिरी दिन, नए नियम को लेकर CMG की बैठक आज, धार्मिक स्थल खुलने को लेकर क्या होगा निर्णय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के मद्देनजर बिहार में बिहार में अब अनलॉक-6 की तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि कल यानि 25 अगस्त तक ही अनलॉक 5 के नियम लागू होंगे और उसके बाद अनलॉक 6 शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक चल रही है। जिसमें सबका ध्यान धार्मिक स्थलों पर लगे पाबंदियों पर केंद्रित है।

पिछली CMG की मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि सभी दुकानों के स्टाफ के वैक्सीनेशन की जानकारी नजदीकी थाना को देनी होगी। शिक्षण संस्थानों के भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण की जानकारी स्थानीय थाना को देनी है। इस बार CMG की बैठक में सबकी निगाहें इस पर टिकी है कि धार्मिक स्थल और पार्क खुलते हैं या नहीं। या जिन चीजों पर अभी भी पाबंदियाम हैं उसे लेकर सरकार का क्या निर्णय होगा। कल शाम तक अनलॉक-6 से जुड़ी गाइडलाइंस हालांकि आ जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अनलॉक 5 में सिनेमा हॉल शाम सात बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने, सभी शॉपिंग मॉल शाम सात बजे तक एक दिन के अंतराल पर खोलने, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में अब पूरी क्षमता के साथ यात्रा कराने की छूट तो दे दी गई, लेकिन धार्मिक स्थल और बच्चों के पार्क को अब तक बंद रखा गया है। सरकार ने अभी प्रदेश के सभी मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे को बंद रखा है। जो भक्त हैं, वो मंदिर के बाहर से ही भगवान के दर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ पार्कों का भी यही हाल है। पटना के सभी पार्क बंद हैं। पार्कों में सिर्फ सफाई कर्मी ही जाते हैं। बाकी का पार्क वीरान पड़ा है।

Share This Article