NEWSPR डेस्क। यूपी के शहरों का नाम एक बार फिर से बदला जाने वाला है। योगी सरकार के फिर से चुनाव जीतने के बाद वह शहरों के नाम बदलने की ओर अपने कदम बढ़ाने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस बार यूपी की योगी सरकार दर्जन भर से ज्यादा शहरों के नए नामकरण कर देगी। जिसमें अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर समेत कई शहरों के नाम बदले जाएंगे।
बताया जा रहा कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किया जाएगा। जबकि मुगल आक्रांता समें फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग है। वहीं सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर होगा। इसके अलावा पौराणिक कथाओं के अनुसार इस शहर को श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था मुगल शासक शाहजहां के नाम पर शाहजहांपुर शहर है लेकिन इतिहासकारों के एक वर्ग का कहना है कि यह शहर महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह और एक और नाम शाजी के नाम से जुड़ा है। इसलिए अब इसका नाम शाजीपुर करने की बात चल रही है।
वही सोगी सरकार के पास फिरोजाबाद का नया नाम चंद्रनगर रखने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव भी भेजा गया। नाम बदलने की सूची में मैनपुरी, संभल, देवबंद, गाजीपुर, कानपुर, आगरा जैसे शहरों के नाम भी शामिल है। गोरखपुर के उर्दू नामों वाले मोहल्ले उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया नगर और अलीनगर को आर्य नगर किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने नामों को बदलने की योजना को करीब करीब तय कर लिया है।
अब विधानसभा के अगले सत्र में नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता। बता दें कि कुछ समय पहले मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया था। जिसको लेकर अच्छा खासा यूपी में बवाल हुआ। कहा जा रहा था कि यह कदम राजनीति से प्रेरित है लेकिन अब फिर से योगी सरकार के बनने के बाद ऐसा होने वाला है।