UP जैसी घटना बिहार में प्रेमी संघ मिल प्रेमिका ने अपने ही पति का हत्या का रचा साजिश फिर हुआ

Patna Desk

NEWS PR DESK- उत्तर प्रदेश के मेरठ के वारदात के बाद अवैध या प्रेम प्रसंग में रहने वाली महिलाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। वहीं पति में इस घटना को लेकर काफी दहशत देखा जा रहा है। ताजा मामला बिहार थाना अंतर्गत कासोंचक नकटपूरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। बताया जा रहा है कि पत्नी निक्की कुमारी और कासोंचक नकटपूरा गांव के ही युवक बिट्टू कुमार के बीच पिछले छह वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था। पति को जब इस संबंध की जानकारी मिली, तो उसने विरोध जताया।

इसके बाद पत्नी ने प्रेमी बिट्टू के साथ मिलकर न सिर्फ पति को जान से मारने की योजना बनाई, बल्कि पहले घर में ही अपनी ननद और पति के साथ भी मारपीट की। पीड़ित पति का कहना है कि जब उसे हत्या की साजिश की भनक लगी तो वह किसी तरह वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है और यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

बाइट।पप्पू कुमार पीड़ित पति

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article