35 बटुक का हुआ उपनयन संस्कार, पहुंचे बिहार बंगाल झारखंड और दिल्ली के बटुक

Patna Desk

भागलपुर,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 135 वीं जयंती के दिन भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ के प्रांगण में सामूहिक उपनयन संस्कार (यज्ञोपवीत )कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में 35 बटुक का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन यह कार्यक्रम पूरे भागलपुर में एक मिशाल कायम किया इस उपनयन संस्कार कार्यक्रम में भागलपुर के अलावा पूरे बिहार झारखंड बंगाल दिल्ली से आए बटुक शामिल हुए.

उपनयन संस्कार का मतलब ही होता है ब्रह्म का ज्ञान होना कहा जाता है की आठ वर्ष के उम्र में यह संस्कार दे दिया जाता हैं बैदिक कालों से हि मान्यता है. उपनयन के बाद ब्राह्मण स्वरूप होना और भिक्छा के लिए आगे बढ़ना आठ वर्ष की उम्र में बटुक को आठ ब्राह्मणों के बीच यज्ञोपवीत मंत्र उच्चारण के साथ जनेऊ धारण करवाना और सबसे पहली भिक्छा अपनी मां से मांगना होता है इस आयोजन को सफलताूर्वक संपन्न कराने में प्रदेश अध्यक्ष ललित झा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन पांडे,जिला अध्यक्ष रंजीत चौबे , सलाहकार सुबोध उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद उपाध्याय, सूरज प्रभात दुबे ,श्यामल किशोर मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा ,अश्वनी झा , विमलेंदु मिश्रा,परमानंद पांडे मुख्य रूप से शामिल रहे, इसके अलावा इस आयोजन में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Share This Article