बिहार की कुछ खास खबरें और राज्य से जुड़ी ताज़ा अपडेट
- नवादा–गोली लगने से 38 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत, युवक अपने घर गरीबा गांव से रजौली अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था इसी दौरान मधुकाँन कंपनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया ।पुलिस मामले की जांच शुरु दी है ।
- वैशाली : महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी का निधन, मनोज प्रियदर्शी थे कोरोना पॉजिटिव, पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, मूल रूप से मोतिहारी के थे रहने वाले।
- मुंगेर-498 कार्टून विदेशी शराब बरामद । ट्रक में भर लाया जा रहा था शराब । टेटिया बम्बर थानां पुलिस की कार्रवाई । तस्कर चकमा दे भागने में सफल । एसपी जग्गुनाथ रेडफी जला रेड्डी ने दी जानकारी।
- लखीसराय– स्नान के दौरान चार बच्चे के डूबने की खबर, पिपरिया थाना क्षेत्र के सुमन चौक के समीप किऊल नदी की घटना। स्थानीय गोताखोर खोजबीन में जुटे। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद, पिपरिया थाना को दी गई सूचना।
- बेगूसराय- पुलिया निर्माण कार्य के दौरान पुलिया का दीवाल गिरा, दबकर एक मजदूर की मौत, दो मजदूर हुआ घायल। शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया -सोनवर्षा पथ पर गुरुवार की देर रात की घटना
- सीवान-दो ट्रकों की भिड़ंत,एक ट्रक चालक की मौत,गुठनी थाना के महरौना पुल की घटना
- राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आज । दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मनाया गया जन्मदिन इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी मीसा भारती के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे लालू प्रसाद का जन्मदिन रात को ठीक 12:00 बजे परिवार के लोगों ने एक साथ केक काटकर मनाया
- हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट का मामला, लूट के तार पटना से जुड़े, हाजीपुर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज पटना पुलिस को सौंपा, पटना पुलिस की पूरी टीम को मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस मुख्यालय ने लगाया, पटना के कई इलाकों में पटना पुलिस की छापेमारी
- पटना–मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट भारी बारिश और वज्रपात को लेकर किया अलर्ट।बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण आज किसी भी समय पूर्णिया के रास्ते मानसून कर सकता है प्रवेश।ऐसी स्थिति में पूरे राज्य में बारिश के साथ साथ वज्रपात की है सम्भावना
- बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है, कोरोना संक्रमण के दौरान डीजीपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था उनका जवाब असंतोष पाया गया, अपराध अनुसंधान विभाग के डीआईजी ने मृत्यंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है
- कोरोना से मौत मामले में सरकार घिरी विपक्षी पार्टियां पहले से ही मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप सरकार पर लगा रही थीं, लेकिन अब इन आरोपों को ताकत मिली है। RJD ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।