उपेन्द्र कुशवाहा नहीं चाहते नीतीश की शर्तों पर दोस्ती, मुलाकात के बाद भी यहां फंसा पेंच

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार कि राजनीतिक गलियों से खबर आई थी जहां रालोेसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार हाल के दिनों में एक दूसरे के करीब आए हैं। दोनों केे बीच कई बार बात भी हुई है और कई मुलाकातें भी हुई है। इसलिए यह माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की दोस्ती तय है।

बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है लेकिन रालोसपा सूत्रों की मानें तो एक जगह आकर मामला अटक गया है। दरअसल नीतीश कुमार चाहते हैं की रालोसपा का जेडीयू में विलय हो जाए जबकि उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश की शर्तों पर दोस्ती नहीं चाहते और विलय के लिए तोे वे कतई तैयार नहीं है।

और यहीं आकर पेंच फंस गया है। हांलाकि यह माना जा रहा है कि देर सबेर उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश से हाथ मिला हीं लेंगे क्योंकि नीतीश भी हर हाल में अपने पुराने रूठे हुए यारों को मनाकर साथ लाना चाहते हैं इसलिए यह संभव भी है कि वे अपनी शर्तों से थोड़ा पीछे हट जाएं। उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर यह चर्चा है कि अगर वे नीतीश के साथ आते हैं तो राज्यपाल कोटे से एमएलसी और फिर बिहार में शिक्षा मंत्री बनाये जा सकते हैें।

Share This Article