NEWSPR डेस्क। रविवार को मुज़फ्फरपुर के रास्ते जाने के दौरान चांदनी चौक पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा फूल माला देकर जबरदस्त स्वागत किय। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी कमिटी भंग किया जाना यह पार्टी का अपना रूटीन वर्क काम है। अपने हिसाब से कमिटी पार्टी बनाती है और भंग भी करती है। इस दौरान शराब बंदी को लेकर तेजस्वी यादव के तीखे हमले पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई और मुद्दा ही नहीं है इसलिए ऐसे बयान देते रहते।
वहीं कृषि कानून के बाद अब विपक्ष एनआरसी और सीएए कानून को मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि यह तो लोकतंत्र है। हर किसी को अपनी बात रखने का संवैधानिक अधिकार है।
मुज़फ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट