उपेन्द्र कुशवाहा ने की नीतीश की तारीफ, सम्राट चौधरी को हुआ ऐतराज, नीतीश कुमार ने लगा दी क्लास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

कुशवाहा ने नीतीश को बताया प्रधानमंत्री पद का मैटेरियल : जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ताजा बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार प्रदानमंत्री पद के मैटेरिलय हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हुए हैं। उसमें नीतीश कुमार का भी नाम है।

सम्राट चौधरी ने कुशवाहा के बयान पर जताया एतराज : उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर एनडीए घटक के सबसे बड़े दल भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फीर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और यदि प्रधानमंत्री बनना है तो या तो पहले चुनाव की प्रक्रिया के तहत जाना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा की अभी कोई वैकेंसी नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 तक अभी प्रधानमंत्री है और अगले 10 साल तक लोगो को इंतजार करना होगा यदि औऱ किसी को प्रधानमंत्री बनना है। यही नहीं सम्राट चौधरी ने ये भी कह दिया कि वर्तमान समय में सरकार में काम करने में दिक्कत हो रही है।

सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार ने दी नसीहत : अब सम्राट चौधरी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सामने आ गये हैं। उन्होंने सीधे-सीधे सम्राट चौधरी के बयान पर ऐतराज जताया। नीतीश कुमार ने उनको नसीहत भी दे दी। नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही है तो वो मुझसे बात करें। फिर भी दिक्कत आ रही है तो वे अपनी पार्टी में बात करें। इधर-उधर बात करने में कोई फायदा नहीं है।

Share This Article