बिहार यात्रा पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा,243 सीटों पर है चुनाव लड़ने की तैयारी

Patna Desk

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बिहार विधानसभा चुनाव समय से पहले होने पर बड़ा बयान. हमारी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम 243 सीटों का चुनाव लड़ेंगे. वही उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह बिहार भ्रमण पर निकलने वाले हैं और इस यात्रा का नाम भी उन्होंने बिहार यात्रा रखा है इस यात्रा की शुरुआत 25 सितंबर से वह करने जा रहे हैं.

विधानसभा चुनाव पहले होने पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि विधानसभा के चुनाव समय से पहले होगा.अगर विधानसभा चुनाव समय से पहले होगा तो मैं तैयार हूं. विपक्ष के लोगों को घबराना चाहिए कल भी चुनाव होगा तो हम लोग तैयार हैं.

Share This Article