पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद मचे बवाल को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं।
पहला मामला पुलिस टीम के साथ मारपीट को लेकर और दूसरा मामला पुलिस पर किए गए पथराव को लेकर दर्ज हुआ है। पुलिस ने कुल 38 लोगों को नामजद किया है, जबकि 350 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।अब तक की कार्रवाई में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिन्हें जेल भेजा जाएगा। सिटी SP ने यह भी बताया कि इस घटना में कई महिलाएं भी शामिल रही हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।