अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय, पूरनचक सलेमपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों को जलेबी न बांटना स्कूल प्रशासन को भारी पड़ गया। सोमवार सुबह 10 बजे स्कूल खुलते ही नाराज ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर हंगामा किया।ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने झंडोत्तोलन के बाद बच्चों को बिना जलेबी बांटे ही घर भेज दिया।
इस बात को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं में भी खामियां होने की शिकायत की।सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अमरपुर ने मामले की जांच कर आलोक कुमार को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। विद्यालय का संपूर्ण प्रभार अब शिक्षिका प्रीति कुमारी को सौंपा गया है, और आलोक कुमार को 24 घंटे के भीतर प्रभार हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।