नयी दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने एनडीए और एनए एग्जाम (II) 2020 के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन को छह जुलाई 2020 को शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यूपीएससी एनडीए एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन दो पार्ट में होगा। पहले पार्ट में कैंडिडेट्स से संबंधित बुनियादी जानकारी देनी होती है। उसमें करेक्शन का मौका मिलता है। उसके बाद दूसरे पार्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। दूसरे पार्ट में भुगतान से संबंधित डीटेल्स डालनी होती है तथा फोटोग्राफ, सिग्नेचर, पहचान प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है। इसके अलावा एग्जाम सेंटर का चयन करना होता है और डिक्लेरेशन को स्वीकार करना होता है।
एनडीए की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र साढ़े 16 साल से लेकर साढ़े 19 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अविवाहित पुरुष कैंडिडेट्स एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपना प्रशिक्षण पूरा करने तक शादी नहीं करने का वचन देना होगा। इस बारे में पूरी जानकारी upsc.gov.in से ली जा सकती है।