बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर लगातार सक्रिय हैं। अपनी इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आज उर्दू अनुवाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम पटना स्थित मुख्यमंत्री के संवाद कक्ष में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में नव नियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण योगदान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि उर्दू भाषा के संरक्षण और संवर्धन में इन शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर शिक्षकों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।