कबाड़ी की दुकान में बेचता था चोरी की बाइक, शातिर चोर चोरी की दो बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश पयलिस की लगातार जारी है. पुलिस व्यस्त इलाके और पार्किंग एरिया में अपनी पैनी निगाह बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाये रखी है. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बाइक चोर पुलिस की गस्ती के दौरान हत्थे चढ़ा है.

मोटरसाइकिल चोर 22 वर्षीय अमर कुमार को पुलिस ने उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब पत्रकार नगर थाने की पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी. मोटरसाइकिल चोर का हुलिया संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोर की असलियत सामने आ गई.

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिल का पता पुलिस को बताया. जिसे पुलिस ने एक निजी अस्पताल के परिसर से बाइक को बरामद किया है. चोरी गई एक बाइक नीरज कुमार दीदारगंज निवासी का है. वही दूसरे बाइक को पटना के ही सुल्तानगंज स्थित अम्बेडकर कॉलोनी से 18 अगस्त को चुराई गई थी.

दरअसल पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती की माने तो पकड़ में आये शातिर बाइक चोर ने अबतक कुल 15 से 20 बाइको की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. वही इस शातिर बाइक चोर ने चोरी गई बाइक को किसी कबाड़ी वाले को बाइक बेचा है. जिसके निशानदेही पर पुलिस अब उसकी तलाश में लग गई है. फिलहाल पुलिस इसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article