भगवान के दर्शन करने डॉगी के साथ पहुंचा युवक, कुत्ते से कराया नंदी का स्पर्श, वीडियो VIRAL होने के बाद बवाल, जांच जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रहा। जहां उत्तराखंड की चारधाम य़ात्रा पर एक युवक अपने डॉगी के साथ निकला। वह केदारनाथ पहुंचा। उसने भगवान शिव के दर्शन किए। वहीं मंदिर के बाहर श्रद्धालु ने पहले अपने पालतू कुत्ते के पंजे से भगवान नंदी को स्पर्श किया और फिर खुद जूते पहनकर भगवान नंदी को हाथ लगाया। वीडियो के वायरल होने के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को गोद में उठाकर केदारनाथ दर्शन के लिए ले गया। वहीं श्रद्धालु अपने कुत्ते के साथ केदारनाथ धाम पहुंचा। जहां मंदिर के बाहर श्रद्धालु ने पहले अपने पालतू कुत्ते के पंजे से भगवान नंदी को स्पर्श किया और फिर खुद जूते पहनकर भगवान नंदी को हाथ लगाया।

इसे लेकर काफी बवाल हो गया। वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि पुलिस द्वारा केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति के मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और भगवान नंदी की मूर्ति को कुत्ते के पंजे से छुए जाने की घटना के संबंध में जांच जारी है। जांच पूरी होती ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लोगों में केदारनाथ और चारधाम की यात्रा के प्रति काफी आस्था है। ऐसे में व्यक्ति द्वारा ऐसा करने पर लोगों में काफी आक्रोश है। लोग लगातार ही कार्रवाई की मांग कर रहे।

Share This Article