देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बोले- यह प्रधानमंत्री जी के मजबूत इरादा और नेतृत्व कौशल का परिणाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि का दिन रहा। भारत ने कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 100 करोड़ के पार जाना भारत की वैश्विक उपलब्धि है। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में प्रधानमंत्री जी की अद्भुत नेतृत्व कौशल, निर्णय क्षमता तथा लोगों के आत्मविश्वास से इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में भारत कामयाब हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत की इस उपलब्धि की सराहना की है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना महामारी की वैश्विक चिंता को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की। इसके लिए स्वदेशी टीका के निर्माण के साथ-साथ जहां एक ओर भारतवासियों को नि:शुल्क कोरोना के टीके उपलब्ध कराए गए, वहीं मोदी जी ने विश्व के कई देशों को कोरोना का टीका मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस बेमिसाल निर्णय से भारत विश्व गुरु की श्रेणी में प्रतिस्थापित हुआ है। उन्होंने देश के वैज्ञानिक एवं इस टीकाकरण अभियान में लगे तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को उनके समर्पण के लिए बधाई दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतवंशी अपार क्षमताओं के सागर हैं। हमारी भारत भूमि निष्ठा और संकल्प की धरती रही है। इस उपलब्धि के माध्यम से देश के 100 करोड़ लोगों ने अपनी अपार क्षमता एवं संकल्प से दुनिया को परिचय करवाया है।

Share This Article