कोरोना टीका को लेकर कई भ्रम : पूरे देश मे कोरोना का टीका लगाने को लेकर अभियान चल रहा है। लोग कोरोना का वैक्सीन ले, इसके लिये केन्द्र और राज्य सरकार दोनों जागरुकता अभियान चला रही है। और, लोगों से वैक्सीनेशन करवानी की अपली कर रही है। लेकिन टीका को लेकर कई अफवाह भी है, जिसके कारण कुछ लोग टीका लेने से परहेज कर रहे हैं। एक अफवाह अल्पसंख्यक समुदाय में भी फैली है, कि कोरोना का टीका लेने वाले लोग नपुंसक हो जायेंगे। इसी अफवाह की वजह से सीतामढ़ी में कुछ लोग कोरोना वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं।
मदरसा में जिला प्रशासन ने की बैठक : इस अफवाह को मिटाने और टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाया जा रही है। मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार झा ने यूनिसेफ और पिरामल के सहयोग से टीकाकरण को लेकर जागरूकता बैठक किया। बैठक में अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इसके फायदों के बारे में जानकारियां दी। बैठक का सार्थक रूप कुछ ही देर में देखने को मिला शुरू हो गया।
मौलवियों ने कहा हम भी टीका लेंगे: बैठक में आए मदरसों के मौलवियों ने बताया गया की वे लोग कोरोना से बचने के लिए मस्जिदों से टीकाकरण के लिए ऐलान करवाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो और टीका लें। उन्होंने कहा कि शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण जरूरी है। मौके पर मौजूद प्रतिरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि बैठक में सभी को टीकाकरण के फायदे बताए गए हैं, जागरूक किया गया है। अल्पसंख्यक आबादी में टीकाकरण की रफ्तार काफी कम थी लेकिन लोगों ने समझने के बाद कहा है कि सभी लोग टीका लेंगे।