पल्स पोलियो की तर्ज पर टीकाकरण: नवादा में चलेगा कोविड टीकाकरण अभियान, पोलियो सुपरवाइजर करेंगे सहयोग, टीका नहीं लेने वाले लोगों की हुई पहचान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 4,6,9 एवं 11 अक्टूबर को पल्स पोलियो सुपरवाइजर के सहभागिता से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 के टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु 6 माह में 6 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्मी प्राप्ति हेतु अक्टूबर माह के 4,6,8,9 एवं 11 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण के अभियान का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रजौली प्रखंड में 8 अक्टूबर को होना है।इस वजह से सिर्फ 8 अक्टूबर को होने वाला टीकाकरण रद्द किया गया है। पोलियो टीम के द्वारा घर-घर अभियान के तहत को भी टीका के दूसरे खुराक से बचे लाभार्थियों की पहचान कर लिया गया है। ऐसे लाभार्थियों के घरों के दीवाल पर पोलियो मार्किंग के साथ चकोर निशान लगाया गया है।

अभियान के दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित किया गया है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में 30 वैक्सीनेशन सेंटरों पर कुल 3307 लोगों ने कोरोनरोधी टीकाकरण करवाया। जिसमें लेंगुरा पंचायत में 180, चितरकोली पंचायत में 250, फ़रका बुजुर्ग पंचायत में 270, धमनी पंचायत में 270, बहादुरपुर पंचायत में 200, अमावां पूर्वी पंचायत में 260, शिरोडावर पंचायत में 107, हरदिया पंचायत में 260, जोगियामारण पंचायत में 160, मुरहेना पंचायत में 190, टकुआटांड़ पंचायत में 390, सवैयाटांड़ पंचायत में 120, अमावां पश्चिमी पंचायत में 200, रजौली पश्चिमी पंचायत में 300 एवं बहादुरपुर पंचायत में 150 लोगों ने कोरोनरोधी टीकाकरण करवाया।

बताते चलें कि हरदिया पंचायत के सुदूरवर्ती गांव भानेखाप,सुअरलेटी,डेलवा,परतौनिया,पिपरा आदि गांवों में कोरोनरोधी टीकाकरण हेतु स्वस्थ्यकर्मियों को निजी नाव की सहायता से फुलवरिया डैम को पार कर जाना पड़ता है।टीकाकरण करने गई एएनएम अंजू कुमारी,एएनएम सुनीता कुमारी एवं डाटा ऑपरेटर बिट्टू कुमार ने बताया कि शनिवार को भानेखाप अवस्थित आंगनबाड़ी सेंटर में कुल 260 लोगों का टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्यकर्मियों की माने तो जिसकी भी ड्यूटी डैम के उस पार लगाया जाता है।सभी डरे-सहमे बिना लाइफ जैकेट के डैम को पार करना पड़ता है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article