बिहार: सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद बवाल, पेप्सी कंपनी के गोदाम में आक्रोशित ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, कई ट्रक क्षतिग्रस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में आज सुबह सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद सड़क को जाम करके लोगों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि लोगों ने पेप्सी कंपनी के गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही गोदाम में खड़ी कई ट्रकों को आक्रोशितों लोगों ने छतिग्रस्त कर दिया।

सभी ग्रामीण  सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के बाद बवाल मचाया है। ग्रामीणों ने पेप्सी कंपनी के ट्रकों पर दुर्घटना के कारण का आरोप लगाया है। जिसके कारण उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा कि  ट्रैक्टर के पलटने के कारण मजदूर की मौत हुई थी। जिसके बाद आक्रोशिक ग्रामीणों ने घंटों तक हाजीपुर महुआ हाईवे को जाम कर दिया।

वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है। पुलिस छानबीन कर रही। लोगों से पूछताछ की जा रही। बता दें कि यह घटना  महुआ थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर की है। जहां सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

Share This Article