वैशाली में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली, कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में गुस्सा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महुआ प्रखंड परिसर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकृत किया गया आधार केंद्र संचालक ने आधार में सुधार के नाम पर लोगो से अवैध वसूली की है। जिसका मामला सामने आया है। प्रखंड परिसर में संचालित हो रहे आधार केंद्र के संचालक द्वारा लोगों से अवैध वसूली किए जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नही होने पर लोगों में काफी गुस्सा है।

जानकारी के अनुसार महुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित उपभोक्ता कार्यालय में ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा स्थापित आधार सुधार केंद्र पर लोग मनमाना राशि देकर अपने आधार कार्ड की गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए मजबूर हैं। आधार सुधार केंद्र संचालक द्वारा लोगों से आधार में सुधार के नाम पर दो सौ से ढाई सौ तथा तीन सौ रुपये भी वसूले जा रहे हैं। जबकि सरकारी निर्देश के अनुसार डेमोग्राफी के लिए मात्र पच्चास रुपये लेने है तथा बायोमेट्रिक के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

जबकि केंद्र संचालक दो सौ, ढाई सौ तथा तीन सौ रुपये की भी उगाही करते हैं। आधार सुधार केंद्र संचालक की मनमानी को लेकर लोगों मे आक्रोश पनपने लगा है। बता दें कि पहले कॉमन सर्विस के माध्यम से लोगों का आधार बनाया तथा अपडेट किया जाता था। जगह जगह कॉमन सर्विस सेंटर होने के कारण लोगों को आधार सुधरवाने तथा बनवाने में सहूलियत होती थी। परंतु अब आधार केंद्र को सीमित किये जाने के बाद लोगो को अब अधिक राशि का भुगतान करने पड़ रहे है।

गौरतलब है कि आधार अपडेट के लिए प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे भी केंद्र हैं। जहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर बाईपास द्वारा एप्लिकेशन के माध्यम से आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज की गोपनीयता पर भी खतरा मंडराने लगा है। महुआ के परसौनिया चौक स्थित आधार सुधार केंद्र पर संचालक द्वारा तीन सौ से पांच सौ रुपये तक कि अवैध वसूली की शिकायत भी सामने आ रही है। लेकिन इसके बावजूद न तो इसपर किसी प्रशासन की नजर है और न ही किसी अधिकृत संस्था ही इस ओर घ्यान देना मुनासिब समझती है। जिससे आए दिन लगातार आम जनता आधार सुधार करवाने तथा बनवाने के नाम पर अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article