वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 20 नवंबर को एनएच-22 से सरिया लदा ट्रक लूटने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे गए माल के साथ-साथ हथियार, नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश पटना, नालंदा और गया जिलों के रहने वाले हैं।वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरोह का सरगना डीएसपी कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था।
पुलिस को 27 नवंबर को सूचना मिली कि गोढ़िया चमन के पास एक आम के बगीचे में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए।गिरफ्तार बदमाश और उनके पास बरामद सामानरमेश कुमार: लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, ₹25,000 नकद।कुंदन कुमार: लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस।मनीकांत कुमार उर्फ गणेश: एक जिंदा कारतूस और मोबाइल।
बाद में गिरफ्तार अन्य आरोपीडीएसपी कुमार (गिरोह का मुख्य सरगना), अश्विनी कुमार, बंटी प्रसाद, शहजाद आलम, छोटे यादव, और उपेंद्र कुमार।बरामद सामानलूटे गए लगभग 13.5 टन सरिया, जिसकी कीमत ₹5 लाख बताई जा रही है।ट्रक के कटे हुए हिस्से, इंजन और चेसिस।दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस।₹25,000 नकद और दो मोबाइल फोन।