ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

Jyoti Sinha

वैशाली (बिहार)।
गोरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरौल बाजार में स्थित एक आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति स्थानीय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और दुकानदार से विस्तार से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू की।

कैसे दिया लूट को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी शॉप के मालिक अरुण कुमार साह अपनी दुकान में बैठे थे। उसी समय दो बाइक पर सवार करीब छह हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे और दुकानदार को निशाना बनाते हुए हथियार के दम पर गहने समेट लिए

दुकानदार अरुण साह ने बताया,
“मैं दुकान में बैठा था, तभी अचानक कुछ युवक हथियार लेकर अंदर घुसे और धमकाकर सारा सोना-चांदी लूट कर भाग गए। सबकुछ बहुत तेजी से हुआ।”

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी सहित पूरी टीम जांच में जुटी हुई है और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है

Share This Article