पटना में लाइसेंसी हथियारों का वेरिफिकेशन 16 मई से शुरू, 29 मई तक चलेगा अभियान

Patna Desk

राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत 16 मई से हथियार वेरिफिकेशन अभियान की शुरुआत कर दी है। यह कवायद चुनावों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में यह अभियान 16 से 29 मई तक चलेगा।

इस दौरान सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने संबंधित थाना में जाकर अपने हथियारों का सत्यापन कराना होगा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर वेरिफिकेशन नहीं कराने पर संबंधित लाइसेंस को आयुध अधिनियम 1959 और आयुध नियमावली 2016 के तहत रद्द किया जा सकता है।

थाना-वार वेरिफिकेशन की तिथियां इस प्रकार हैं:

🔹 16-17 मई: सदर, फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेउर, परसा बाजार, पिपलावां, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग, एयरपोर्ट, शास्त्रीनगर, श्रीकृष्णापुरी, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, रामकृष्ण नगर, गोपालपुर, गौरीचक।

🔹 19-20 मई: पटना सिटी, आलमगंज, सुल्तानगंज, अगमकुआं, मेहंदीगंज, खाजेकला, बाईपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज, नदी थाना, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, शाहजहांपुर, बहादुरपुर।

🔹 21-22 मई: दानापुर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, अकिलपुर।

🔹 23-24 मई: पालीगंज, बिक्रम, दुल्हिन बाजार, रानी तालाब, सिगोड़ी, खिड़ीमोड़।

🔹 26-27 मई: मसौढ़ी, भगवानगंज, धनरुआ, पिपरा, पुनपुन, कादिरगंज।

🔹 28-29 मई: बाढ़, सालिमपुर, बेलछी, भदौर, अथमलगोला, मरांची, सकसोहरा, हाथीदह, पंडारक, घोसवरी, पंचमहला, साम्यगढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, एनटीपीसी बाढ़।

जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंसधारकों से निर्धारित तिथि पर संबंधित थाना में उपस्थित होकर वेरिफिकेशन करवाने की अपील की है, ताकि उनके लाइसेंस निरस्त होने से बच सकें।

Share This Article