रंगे हाथ पकड़ा गया शातिर चोर, लोगों ने जमकर की पिटाई, चोरी का लॉकेट बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में शनिवार को सरे बाजार 5 वर्षीय बच्ची के गले से सोने का लॉकेट चोरी करते रंगे हाथ चोर को पब्लिक ने धर दबोचा है. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के समीप का बताया जा रहा है. जहाँ शनिवार की देर शाम लगभग 5 बजे सोनपुर रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल कुमार अपनी 5 वर्षीय भांजी के साथ पटना जंक्शन किसी काम से आया था.

जहां चोरो की नजर बच्ची के गले में लटक रहे सोने की लॉकेट पर पड़ी. सूत्रों की माने तो पहले एक शातिर चोर बच्ची के पास पहुँचा और मौका देख बच्ची के गले से सोने के लॉकेट को काट कर फरार होने लगा. तभी घटना स्थल पर मौजूद राहुल कुमार की नजर उस शातिर चोर पर पड़ी और वो चीखने चिल्लाने लगा. वहीं पास खड़े लोगो ने बिना समय गवाए उस चोर को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी.

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच शातिर चोर राजकुमार को भीड़ की चुंगल से सही सलामत निकाल उसे पीड़ित के साथ थाने ले आये. जहाँ चोर ने अपना जुर्म कबूल किया है. उसके पास से बच्ची के गले से काट लिए गए लॉकेट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दरअसल पकड़ में आये बचोर की शख्ती से पूछताछ में उसने अपने दो साथी चोरो का भी जिक्र किया. जिसे पुलिज़ ने करवाई करते हुए मनीष बेलदार और पंकज कुमार को पटना जंक्शन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़ में आये तीनो बदमाशो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article