भागलपुर में चारों तरफ दशहरे की धूम रही सभी पूजा पंडालो में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं दशहरा के अवसर पर भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर जिछो हजरा पोखर किनारे इस नए गड़ प्राचीन दुर्गा मंदिर के मेला संयोजक आदरणीय दीपक सिंह जी के विशेष पहल द्वारा माता राणी का विसर्जन किया गया साथ ही लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार व मंजीत सिंह द्वारा रावण कुंभकरण सह मेघनाथ का पुतला दहन किया गया।रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए माता राणी के दरबार में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित हुए रावण दहन के बाद उसमें शेष बचे टुकरो को घर ले जाने की होड़ मच गयी जिसके बारे में कहा जाता है कि घर में बुरी आत्माओं का साया न पड़े इसके लिए इसे ले जाया जाता हैं.
वहीं इस महामेले के कर्ताधर्ता दीपक सिंह जी ने बताया की आज के दिन ही असत्य पर सत्य की जीत हुई थी तब से रावण का पुतला दहन कर समाज को यह संदेश दिया जाता है कि अहंकार मनुष्य का शत्रु होता है इसलिए कभी भी मन में अहंकार नहीं पालना चाहिए बचपन में दुर्गा मेला देखने कर्ण गड़ जाया करते थे नाथनगर सीटीएस रावण दहन देखा करते थे तब से इच्छा थी कि जिछो वाली मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी रावण दहन होना चाहिए माता राणी की इच्छा और आशीर्वाद से इस नव गड़ और जनसैलाब को देख पा रहे हैं.