बिहार मे शुरू हुआ वीडियो पॉलिटिक्स, JDU ने जारी किया लालू -तेजस्वी का वीडियो

Patna Desk

बिहार में अब वीडियो पर पॉलिटिक्स शुरू हो गया है। जदयू और राजद की तरफ से अलग-अलग वीडियो जारी आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से एक वीडयो जारी किया गया। इसमें सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी राजद के कार्यमक्र में एक दूसरे का हाथ जोड़ कर अभिवावदन कर रहे हैं। जगदानंद सिंह की तरफ से कहा गया कि नीतीश कुमार यहां लालू परिवार से सत्ता के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। जवबा में जदयू की तरफ से शुक्रवार को दो वीडियो जारी किया गया।

एक वीडियो में तेजस्वी यादव विधानसभा में नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम बनने का मौका देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इन्होंने जो मौका दिया है उस पर वे खरा उतरेंगे. वहीं दूसरा वीडियो गांधी मैदान का है। इसमें तेजस्वी यादव ये कह रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देता हूं कि नियुक्त पत्र वितरित करके ये साबित कर दिया कि वे कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं। राजद की तरफ से जारी वीडियो का जवाब देते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा है कि इसका ऑडियो कहां हैं, जगदानंद सिंह बताएं। हमारे वीडियो में ऑडियो-वीडियो दोनों हैं। उन्होंने कहा कि राजद राजनीति के शिष्टचार और संस्कार को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है।ये कैसी राजनीति का दौर है। सीएम राबड़ी देवी को प्रणाम रहे रहैं। राबड़ी देवी भी प्रणाम कर रही हैं। क्या तेजस्वी यादव अपनी मां को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। क्या जगदानंद सिंह राबड़ी देवी को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। इस वीडियो से वे क्या साबित करना चाहते हैं। जदयू की दो टूक मुद्दों की राजनीति कीजिए वीडियो जारी कर जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर बबुआ खाली ट्‌वीट-ट्वीट खेल रहे हैं। अब तक कह रहे हैं कि हम ही कर रहे हैं। हम ही नौकरी दिए और वीडियो में नौकरी देने के लिए सीएम को धन्यवाद कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दों की राजनीति कीजिए। ट्वीट-ट्वीट कीजिएगा तो उसका भी जवाब देंगे। वीडियो-वीडियो खेलिएगा तो उसका भी जवाब भी देंगे। राजद के वीडियो में ऑडियो नहीं था। हमारे वीडियो में ऑडियो भी है।

सच तो सच होता है, इस सच को स्वीकार कीजिए। तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष कहने में शर्मा आती है वहीं जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि कभी-कभी तो हमें शर्म आती है ये कहते हुए कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं। विपक्ष के नेता के दायित्व के निर्वहन करने में लगातार फेल हो रहे हैं। बाहर कोई पूछता है तो नाम तक लेने में शर्म आती है। उनके पिता ने उन्हें इतना बड़ा दायित्व दिया वे झूठ के सहारे पर चलते हैं उनकी राजनीति क्या होगी इसके भगवान ही मालिक हैं। उन्होंने कहा कि ये कर्पूरी ठाकुर का बिहार है। वे घटना का जिक्र भी भी बिना जाने हुए नहीं करते थे। तथ्यों को बिना परखे हुए कुछ नहीं बोलते थे।

Share This Article