भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद में एक मजदूर से गांव के दबंगों ने दो साल पहले एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने पर नहीं देने पर गरीब मजदूर के जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में ग़रीब मजदूर बबलु मंडल ने बताया कि दो साल पुर्व गांव के दबंग श्याम मंडल,खीरों मंडल,संजीव मंडल सभी साकिन कसमाबाद के रहनेवाले ने दो साल पुर्व एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी नहीं देने पर हमारे गांव कसमाबाद में तीन कट्टा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है .
इस मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना एवं वरिय पुलिस अधीक्षक भागलपुर लिखित आवेदन देकर पर कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर अब वह सभी दबंग तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया है वहीं ग्रामीण राज कुमार ने भी बताया कि यह जमीन बबलू मंडल का ही है लेकिन गांव के दबंग श्याम मंडल एवं इनके सहयोगी के द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया है कि बात कही है जो रंगदारी मांगने एवं जमीन पर कब्जा करने पर सीसीटीवी कैमरे फ़ुटेज में कैद होने पर साफ साफ दिखाई दे रहा है पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है.