पंचायती राज विभाग ग्रामीण न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कचहरी न्यायमित्रों की बहाली एक अहम पहल है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित न्याय और विधिक सहायता सुनिश्चित करना है। वर्तमान में न्यायमित्र के कुल 2,436 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।इन पदों के लिए विभाग ने पूर्व में आवेदन आमंत्रित किए थे और नियोजन समितियों द्वारा तैयार की गई औपबंधिक मेधा सूची 17 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट https://gp.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गई थी।
जल्द आएगी अंतिम सूची–
औपबंधिक सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिला। इस अवधि में प्राप्त आपत्तियों की जांच अब लगभग पूरी हो चुकी है। अब विभाग अंतिम मेधा सूची तैयार करने में जुटा है, जो शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी।अंतिम सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने चयन की स्थिति की पुष्टि कर सकेंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल वेबसाइट और विभाग के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से ही दी जाएंगी।गौरतलब है कि न्यायमित्रों की यह बहाली पंचायत स्तर पर न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास है। इससे गांवों में न्याय व्यवस्था अधिक सुलभ और प्रभावी बन सकेगी।