समस्तीपुर में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को 6 घंटे तक बनाया बंधक, हत्यारे को बचाने का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्यारे को बचाने का आरोप लगाकर उन्हें बंधक बना लिया। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। लोगों ने मुसरीघरारी पुलिस पर संजय सिंह के हत्यारे को बचाने, सड़क जाम के बहाने निर्दोष लोगों पर मुकदमा कर मामले को डाइवर्ट करने के आरोप में थाना के एसआई उदयशंकर समेत आधे दर्जन पुलिस कर्मी को थाना के वाहन बंधक बना लिया।

लोगों का कहना है कि पुलिस हत्यारे के बजाय सड़क जाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया और निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिससे नाराज लोगों ने पुलिसकर्मियों को करीब 6 घंटे तक मृतक के घर में ही बंदी बनाकर रखा।

जिसके बाद वहां थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा,   मुफस्सिल इंसपेक्टर देवेंद्र यादव, समझौता वार्ता के लिए पहुंची। इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया विनोद राय, फतेहपुर के मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह, महिला नेत्री बंदना सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

Share This Article