ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान, गांव के मुख्य द्वार पर लगाया ड्रॉप गेट

Jyoti Sinha

भागलपुर नशे के खिलाफ अब गांव वालों ने भी कमर कस लिया है और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, गांव प्रवेश करने मुख्य सड़क पर ड्रॉप गेट लगा पहरेदारी कर रहा हैं, गांव में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर फिर गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा हैं, जिसका असर दिखाई देने लगा है नशेड़ी अब गांव में प्रवेश करने से डर रहे हैं तो वहीं इसके कारोबारी भी परेशान है, यह पहल भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के रसलपुर थाना क्षेत्र के कुलकुलिया सैदपुर गांव में हुई है. इस पहल से इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल रसलपुर थाना क्षेत्र का हाल ही विस्तार हुआ है, थाना से कुलकुलिया सैदपुर गांव करीब 9 किलोमीटर दूर है. थाना क्षेत्र का यह अंतिम गांव है, जिस वजह से इस गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग कम है. इसी का फायदा नशेड़ी और नशे के कारोबारियों द्वारा उठाया जा रहा है, यह गांव नशेड़ियों अड्डा बनते जा रहा था. नशा करने के दौरान रोजाना गांव हो हंगामा और विवाद खड़ा किया जाता था. रास्ते में आने जाने वाली महिलाओं और छात्राओं पर भद्दी भद्दी टिप्पणियां और कमेंट किया जाता था, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव के मुख्य द्वार मिलन चौक पर ड्रॉप गेट लगाकर नशेड़ियों को रोका जाएगा. अलग-अलग टोली बनाकर सभी का समय निर्धारित किया गया जो ड्रॉप गेट के पास पहरेदारी करेंगे. ड्रॉप गेट पर चौबीसों घंटे ग्रामीण पहरेदारी कर रहे हैं. इस पहल के बाद नशेड़ियों का गांव में आना बंद हो गया है लेकिन नशे के कारोबारियों से लोग भयभीत हैं. कई ग्रामीणों ने कैमरा के सामने नहीं बताया और कारोबारी का नाम नहीं लिया लेकिन बताया कि नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति दबंग है. आपराधिक छवि के लोगों से संबंध हैं यदि नाम लेंगे तो जान से हाथ धो बैठेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मेरे गांव में ही “ब्राउन शुगर” की बिक्री होती है, जिसे लेने के लिए आसपास के गांव के युवा लड़के यहां आते हैं, हम ग्रामीणों ने “ब्राउन शुगर” के कारोबारियों इसे बंद करने अपील की लेकिन वे दबंगई पर उतर आए, इसके बाद हम लोगों ने नशेड़ियों को गांव में प्रवेश करने से रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया.

अब हम लोगों को कारोबारी जान से मारने की धमकी देते हैंअनुमंडल मुख्यालय 3 किलोमीटर और रशलपूर थाना 1 किलोमीटर की दूरी पर है पहले यहां इस तरह धंधा नहीं होता था लेकिन अब फल फूल रहा है.अब तक इस गांव में नशे के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से रंजन कुमार, चरित्र मंडल, कुमुद पंडित, रामदयाल मंडल और विलास मंडल शामिल है, इन सभी की मौत ब्राउन शुगर के पीने से हुआ है.

Share This Article