ग्रामीणों ने उठाया नाले की सफाई बीड़ा,जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया

Patna Desk

भागलपुर के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत नूरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 में नाले की सफाई की समस्या आए दीन बढ़ती ही जा रही है लंबे समय के पश्चात भी नाले का गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है जिसको लेकर आवाजाही में ग्रामीणों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

मामले को लेकर गौरतलब हो की ग्रामीणों ने चंदा कर नाला ठीक करवाया था बावजूद इसके नाले के पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाया मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कई दफा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी इस समस्या को लेकर गए लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी इसको व्यवस्था का कोई निराकरण नहीं हो पाया की नहीं इसी कड़ी में सोमवार को सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने एकजुट होकर जनप्रतिनिधि से मामले के निपटारे को लेकर आपसी विचार विमर्श किया उन्होंने बताया कि कई दफा वे लोग चंदा करके पैसे लगा चुके हैं लेकिन पानी बार-बार नल से बाहर सड़क पर आ जाता है वह लोग जनप्रतिनिधियों के दफ्तर के चक्कर लगाते हैं लेकिन सिर्फ उन्हें टालमटोल कर भेज दिया जाता है नाले के गंदे पानी से आम लोगों को डेंगू जैसे कई बीमारियों का भी खतरा सता रहा है उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त थी जनता के सामने कई वादे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर विकास कहीं भी नहीं हो पता उन्होंने कहा है कि अगर इस समस्या को जल्द दूर नहीं किया तो तमाम ग्रामीण एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे.

Share This Article