पटना के कदमकुआ थाना क्षेत्र के नालारोड में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा। सैदपुर होस्टल के छात्रों ने कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना पटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, जब असामाजिक छात्रों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और दुकानदारों सहित एक महिला के साथ मारपीट की।
घटना के बाद गुस्साए दुकानदार सड़क पर उतर आए और विरोधस्वरूप आगजनी की। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बावजूद कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। दुकानदारों ने ऐलान किया कि बुधवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी, ताकि इस घटनाक्रम के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा सके।