भागलपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई इस हिंसक झड़प में पांच से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी है मायागंज अस्पताल से इलाज करवा कर दोनों पक्षों के लोग नाथनगर थाना पहुंचे वहां पर पुलिस से लिखित शिकायत किया है शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर वार्ड नंबर(9) का है जानकारी के अनुसार होली को लेकर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को देखने के लिए दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले दोनों पक्षों से करीब आठ लोग घायल बताया जा रहा है.
स्थानीय युवक ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रताप महतो और पलटू महतो के संबंधी के बीच कहासुनी हुई थी इसी में एक पक्ष ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया जिसको लेकर कार्यक्रम के दौरान दो गुट आमने-सामने हो गए इसी में मारपीट हुआ मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दोनों तरफ से 20 से 25 लोग आपस में लाठी डंडे चला रहे हैं धक्कामुक्की कर रहे हैं इस घटना में महिला भी बीच बचाव करती दिख रही है मामले को लेकर नाथनगर थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच करके की कार्रवाई की जा रही है.