भीड़ कम करने के लिए तैनात किया गया हवलदार, DJ बजते ही पैसे उड़ाने लगा

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : शनिवार को राजस्थान के रेवदर शहर से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में DJ पर नाचती एक डांसर पर पैसे लुटाते पुलिसकर्मी  को देखा जा सकता है। मामला सिरोही जिले के नवगणा गांव का है। कोरोना काल में भीड़ के बीच जश्न मनाते पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। नवगणा गांव में रावतराम के यहां बिना अनुमति के शादी हो रही थी।

खबर मिलते ही तहसीलदार, पुलिस टीम लेकर वहां पहुंची। अधिकारियों ने जुर्माना लगाया और दोबारा भीड़ ना बढ़े, इसलिए हेड कॉन्स्टेबल गणेशराम को वहां ड्यूटी पर तैनात कर दिया। अधिकारियों की टीम जाते ही वहां फिर भीड़ बढ़ गई। DJ बजना शुरू हो गया। इस समारोह में गणेशराम भी शामिल हो गए। उन्होंने काफी देर तक DJ पर डांस कर रही महिला डांसर पर पैसे लुटाए।

हैरानी की बात तो ये है कि अधिकारियों ने गणेशराम को भीड़ ना जुटने देने को कहा था, लेकिन उन्होंने खुद भी मास्क तक नहीं पहना था। खबर मिली है कि शादी समारोह में जो लोग थे, उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामला सामने आने के बाद SP ने कार्रवाई की है।

Share This Article