भागलपुर नई खनन नीति 2024 के लागू होने के बाद क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,नई खनन नीति में क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को परेशानियां आ रही है उन त्रुटियों को समाप्त करने को लेकर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के शिष्य मंडल के द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह को मांग पत्र सोपा गया था क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों की समस्याओं को बढ़ने के बाद मंत्री के द्वारा खनन एवं परिवहन पदाधिकारी के साथ बैठक कर तृतीय को समझा और संगठन के सभी मांगों को मानते हुए.
उसे लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन कई माह इंतजार करने के बाद भी नए खनन कानून नीति में संशोधन को लेकर कोई आदेश मंत्री द्वारा नहीं किया गया क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहन मालिकों के हित में बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन को दिए आश्वासन को पुणे याद दिलाने को लेकर प्रदेश के ट्रक मालिकों के आवाहन पर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन दो और तीन मार्च को स्वच्छ सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की गई है ट्रक ओनर एसोसिएशन के कई मांग है उन लोगों का कहना हुआ जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह हड़ताल दो दिन के बाद बढ़ भी सकता है और यह आंदोलन और उग्र होगा।