भागलपुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली सुंदरवती महिला महाविद्यालय से उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर आयुक्त शुभम कुमार के नेतृत्व में निकाली गई।रैली में महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राएं और कार्यकर्ता शामिल हुईं।
इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है गौरतलब है कि भागलपुर में 11 नवंबर को मतदान होना है.