मुंगेर पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में तीन प्रखंडों के 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गई है। जमालपुर के तीन एवं धरहरा व बरियारपुर के पांच-पांच पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है। मतों की गिनती बुधवार को की जाएगी।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक तीनों पंचायतों में मतदान कराए जाएंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गये हैं। मतदान को ले मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। वहीं मतदाता सुबह में ठंड के बावजूद केंद्रों पर सुबह से ही लाइन लगा मतदान करने में लगे हुए है ।