गोपालगंज में पंचायत मतगणना काउंटिंग जारी: जिला परिषद चुनाव में जदयू के दबंग विधायक के भतीजे मुकेश पांडे को मिली शिकस्त, जानिए कहां से किसने मारी बाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में जदयू के दबंग विधायक पप्पू पांडे के भतीजे मुकेश पांडे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से चुनाव हार गए हैं। उन्हें जेपी यादव की भाभी माधुरी देवी ने 904 वोटों से मात दी है। बता दें कि मुकेश पांडे गोपालगंज परिषद के चेयरमैन भी थे लेकिन वे वर्तमान में जेपी यादव ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद है।

इसके अलावा हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से हसमुद्दीन चुनाव जीते हैं। जबकि हथुआ के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर तीसरी बार जिला परिषद का चुनाव जीते हैं। उन्होंने जदयू के जिला अध्यक्ष संजय चौहान को दूसरी बार हराया है।

हथुआ के चैनपुर पंचायत से भाजपा के दिवंगत नेता कृष्णा शाही की बहन बबीता शाही चुनाव जीत गई हैं। जबकि मुखिया प्रत्याशी के लिए कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही अपने ननद बबिता शाही से 500 वोट से चुनाव हार गई है। हथुआ प्रखंड के ही सिंगाहा पंचायत से अजय मिश्रा की पत्नी चुनाव जीते हैं। हथुआ के सेमरा पंचायत से जेल में बंद कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय मुखिया बनी है।

थावे के डाइट सेंटर में सुबह से वोटों की काउंटिंग हो रही है। यहा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशियों के जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही पप्पू पांडेय व मुकेश पांडे के समर्थकों में मायूसी है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article