गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होंगे मतदान,सभी बूथों पर होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Jyoti Sinha

गयाजी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान चुनाव को लेकर कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराई गई.इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि गया जिले के 10 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी.

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 21 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी, जबकि 23 अक्टूबर को नाम वापसी होगी.उन्होंने बताया गया जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 69 हजार 435 है, जिसमें पुरुष मतदाता 15 लाख 63 हजार 126 है, जबकि महिला मतदाता 14 लाख 6273 है. वहीं अन्य मतदाता की संख्या 36 है. उन्होंने कहा कि इस बार 50969 नए मतदाता जुड़े हैं, जो मतदान करेंगे. जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्या 3866 है.इसके अलावा एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

Share This Article