ब्रेकिंग न्यूज – पटना विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।ताजा जानकारी के अनुसार, विभिन्न कॉलेजों में मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है। पटना कॉलेज के पांचों मतदान केंद्रों पर अब तक 30% मतदान हो चुका है।
वहीं, पटना विमेंस कॉलेज में अब तक 37% मतदान दर्ज किया गया है।ट्रेनिंग कॉलेज में 34% मतदान हो चुका है, जबकि पटना मगध महिला कॉलेज में 50% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पटना लॉ कॉलेज में मतदान उत्साहजनक रहा है, जहां अब तक 60% मतदान संपन्न हो चुका है।छात्रों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, और मतदाता बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।