भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया मो. शिवरथ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को लिखित आवेदन देकर उपमुखिया मो. शिवरथ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए कहा है कि उपमुखिया मो,शिवरथ पंचायत के विकास कार्यों में किसी भी तरह का अभिरुचि नहीं रखने पर अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए चुनाव कराने की मांग की गई है.
वहीं प्रखंड पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि गनगनिया पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है जो नियम तहत देखते हुए कार्यवाही की जाएगी.इस दौरान पंचायत के वार्ड सदस्य श्रवण तांती ,सुजीत मंडल ,नसीब कुमार, धर्मवीर कुमार मंडल ,मदन पासवान, अनु कुमारी, सावित्री देवी, शांति देवी ,कुमार मंगलम, सुधाकर मंडल, सुलोचना देवी मौजूद थे.